Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Guru Purnima 2024: गुरू पूर्णिमा पर करें हल्दी का ये उपाय, करियर से जुड़ी परेशानियों से मिलेगी मुक्ति


THN Network

DHARMA DESK: गुरु पूजा का महापर्व गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को है. आषाढ़ पूर्णिमा गुरु वेद व्यास जी (Ved Vyas ji) की जन्म तिथि है, जिन्होंने 18 मुख्य पुराणों के साथ ही महाभारत, श्रीमद् भागवत कथा जैसे ग्रंथों की रचना की थी.

वैसे तो अधिकतर लोगों के धार्मिक गुरु होते हैं लेकिन अगर आपने किसी को अपना गुरु नहीं बनाया है तो गुरु पूर्णिमा पर भगवान शिव (Shiv ji), विष्णु जी (Vishnu ji) की पूजा करना शुभफलदायी होता है. इससे जीवन में सुख-शांति आती है. गुरु पूर्णिमा पर हल्दी (Turmeric Upay) से जुड़े खास उपाय भी कर सकते हैं इससे करियर में आ रही बाधाएं दूर होती है.

गुरु पूर्णिमा पर करें हल्दी के उपाय (Guru Purnima Upay)

आर्थिक सुख - गुरु पूर्णिमा पर 11 कौड़ियां पर हल्दी से तिलक करके, फिर इन्हें मां लक्ष्मी को चढ़ाएं और अगले दिन सुबह इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें. मान्यता है इससे धन की कभी कमी नहीं होती.

करियर में तरक्की - ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हल्दी को सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. भगवान विष्णु का प्रिय रंग पीला है और हल्दी देवी लक्ष्मी को भी प्रिय है. ऐसे में मान्यता है कि गुरु पूर्णिमा पर हल्दी की माला पहनने से ग्रह-दोषों से मुक्ति मिलती है. मानसिक शांति मिलती है जिससे करियर में व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाब होता है.

ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को ज्ञान, शिक्षा, भाग्य और समृद्धि का कारक ग्रह माना जाता है, हल्दी माला पहनने से कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है और इन गुणों में वृद्धि होती है.

शत्रु बाधा - शत्रुओं बाधा से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इस दिन स्नान आदि के बाद कच्चा सफेद सूत का धागा लेकर तुलसी के पौधे के चारों ओर लपेट दें. तुलसी मंत्र का जाप करें. इससे विरोधी परेशान नहीं करते.

Post a Comment

0 Comments