Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अनंत अंबानी-राधिका की शादी का कार्ड मंदिर से वापस ले गए, मथुरा के पुजारी ने कहा- ये तो यमुना जी का अपमान है


THN Network

NEW DELHI DESK: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी को लेकर देश-विदेश में चर्चा हो रही है। इसी बीच अनंत अंबानी और राधिका की शादी के कार्ड को लेकर एक विवाद सामने आ रहा है। मथुरा के यमुना महारानी मंदिर में अनंत अंबानी की शादी के कार्ड को लेकर चर्चा तेज हो गई है। यहां के पुजारी का आरोप है कि जो व्यक्ति अनंत अंबानी के शादी के कार्ड को लेकर आए थे, वह फोटो खींचने के बाद उसे वापस ले गए। पुजारी ने कहा कि ये यमुना जी का अपमान है।

अंबानी परिवार में हुई 5 हजार करोड़ रुपये की शादी की चर्चा देश-विदेश में हो रही है। बॉलीवुड स्टार के साथ देश-विदेश के मेहमान शादी समारोह में शामिल हुए। अंबानी परिवार की शादी समारोह का कार्ड चर्चाओं का विषय रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्ड की कीमत लाखों रुपये की बताई जा रही है। अनंत अंबानी की शादी के कार्ड को लेकर ही मथुरा में विवाद हो गया है। मामला मथुरा के विश्राम घाट यमुना जी की हवेली का है।

शादी का कार्ड वापस लेना अपमान के बराबर
विश्राम घाट यमुना मंदिर समिति के संरक्षक एवं वर्तमान में मंदिर की सेवायत पुजारी, सुभाष चतुर्वेदी ने बताया कि कुछ व्यक्ति अनंत अंबानी की शादी के कार्ड को लेकर विश्राम घाट यमुना मंदिर पर आए। उन्होंने यमुना जी के चरणों में कार्ड को रखने को कहा। कार्ड को लाने वाले व्यक्तियों उसकी फोटो खींची। मंदिर सेवायत ने बताया कि फोटो खींचने के बाद वो व्यक्ति शादी का कार्ड पुजारी से वापस मांग कर ले गए। पुजारी सुभाष चतुर्वेदी ने कहा कि ये यमुना जी महारानी मंदिर का अपमान है, हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Post a Comment

0 Comments