BINOD KARN
BEGUSARAI: VPS computer की सभी शाखाओं में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रशिक्षित योग गुरु व्दारा योगाभ्यास कराया गया। इस मौके पर संस्थान निदेशक वीएन ठाकुर ने कहा कि शारीरिक, मानसिक और आत्मिक संतुलन के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, यह एक संपूर्ण जीवनशैली है।
कार्यक्रम के दौरान वीपीएस परिवार के सभी सदस्यों ने विभिन्न योगासन और प्राणायाम का अभ्यास किया। योगाभ्यास के दौरान महाप्रबंधक ललन कुमार सिंह ने कहा कि नियमित योगाभ्यास स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। योगाभ्यास में कल्याण केन्द्र के शाखा प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार, विश्वनाथ नगर शाखा के संतोष कुमार, जिला परिषद् शाखा की आकांक्षा देव, जिला कम्प्यूटर केन्द्र के सोनू राज पाठक, शिक्षक उर्वशी कुमारी, विवेक कुमार, गोविन्द कुमार, रौतम कुमार, प्रियंका कुमारी, अतुल कुमार, संतोष कुमार, कॉउंसलर निशा कुमारी, रचना सिन्हा, अनुप्रिया और चांदनी के साथ ही संस्थान के बच्चे भी शरीक हुए।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।
0 Comments