Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वाट्सऐप शेयर मार्केट स्कैम: सुहाने सपने दिखाकर डाला जाता है ट्रैप, चूहे की तरह फंस जाते लोग


THN Network

TECH DESK: एक 71 साल के रिटायर्ड व्यक्ति को स्टॉक मार्केट स्कैम में 2 करोड़ रुपये की चपत लगा दी गई. ठगा गया व्यक्ति एक फाइनेंशियल प्रोफेशनल था, मतलब उसका जीवन पैसे को संभालते-संभालते ही बीता है. ऐसे में, यदि कोई ठग ले तो समझना चाहिए कि खूब तगड़ा जाल बुना गया होगा. स्कैम करने वाला कोई एक आदमी नहीं था, बल्कि पूरा ग्रुप था. यदि आप भी अपने बैंक में रखे पैसे पर बेहतर रिटर्न पाने की कोशिश में अवसरों की तलाश में रहते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. चलिए, अब पूरा मामला जान लेते हैं और फिर हम आपको बताएंगे कि ऐसे फ्रॉड्स को कैसे पहचाना जा सकता है.

कहानी मुंबई है. 71 वर्षीय व्यक्ति के पास एक महिला ने फोन किया और इक्विटी मार्केट में निवेश का एक लुभावना जाल फेंका. जब व्यक्ति जाल में फंस गया तो उसे एक फेक मोबाइल फोन एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहा गया. यह फर्जी ऐप, एक निवेश कंपनी के असली ऐप जैसा ही लग रहा था. इसके बाद असली खेल शुरू हुआ.

वाट्सऐप ग्रुप का चक्कर
ऐप इंस्टाल करने के बाद व्यक्ति को एक वाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां बहुत से लोग एक्टिव थे. ग्रुप में मौजूद सभी लोग बार-बार स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे थे कि ग्रुप में आए टिप्स के चलते उन्होंने खूब पैसा बना लिया है. लगभग 1 महीना लगातार ऐसे ही चलता रहा और बूढ़े व्यक्ति को यकीन हो गया कि सबकुछ ठीक है. इसे देखते हुए उसने 24 ट्रांजेक्शन के माध्यम से 2 करोड़ रुपये डिपॉजिट कर दिए. इसके बाद काम शुरू हुआ और व्यक्ति को कथित प्रॉफिट होने लगा. देखते ही देखते उसके अकाउंट में 2 करोड़ की बजाय 14 करोड़ रुपये दिखने लगे.

जब अकाउंट में 14 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम नजर आने लगी तो व्यक्ति ने उस पैसे में से कुछ प्रॉफिट निकालना चाहा, मगर वह निकाल नहीं पाया. उसे बताया गया कि आपको निकालने के लिए अलग से विद्ड्रॉल टैक्स अकाउंट में डालना होगा, तब जाकर पैसा निकलेगा. व्यक्ति को समझ में आ गया कि उसके दो करोड़ रुपये ठगों के पास पहुंच गए हैं. मामले की शिकायत पुलिस से की गई. फिलहाल पुलिस जांच चल रही है.

ऐसे स्कैम को कैसे पहचानें और कैसे बचें?
सुपर रिटर्न का प्रोमिस – जहां रिटर्न ज्यादा होता है, वहां रिस्क भी उतना ही अधिक होता है. यदि आपको कोई सामान्य रिटर्न से बहुत ज्यादा दिलाने का वादा करें तो आपको शक करना चाहिए. इस तरह के किसी भी अवसर को भुनाने की कोशिश करने से पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च कर लेनी चाहिए.

फालतू के निवेश ऑफर – फोन, SMS, ईमेल या फिर सोशल मीडिया पर आने वाले इन्वेस्टमेंट टिप्स को इग्नोर करना चाहिए. इन ऑफर्स को रिजेक्ट कर देना ही बेहतर है. यदि कोई फाइनेंशियल एडवाइजर आपके भरोसे में लेने की कोशिश करता है तो उसे कहिए कि वह व्यक्तिगत तौर पर आपसे मिले. इस तरह की चालबाजी ‘पंप और डंप’ करने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं.

वॉट्सऐप ग्रुप स्कैम – यदि कोई आपको किसी वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़े तो उससे तुरंत बाहर निकल जाना चाहिए. इसके बाद अगला कदम उसे ब्लॉक करने के लिए उठाया जाना चाहिए.

निवेश का प्रेशर, कतई न लें – इस तरह के ऑफर देने वाले स्कैमर ‘बहुत जल्दबाजी’ में रहते हैं. आपको उनकी जल्दबाजी को आसानी से देख सकते हैं. आपको अपने ऊपर किसी तरह का प्रेशर नहीं लेना है. क्योंकि, पैसा तो आप ही की जेब से निकलना है. जब पैसे की बात आए तो अच्छे से सोच-विचार करना चाहिए.

Post a Comment

0 Comments