SPORTS DESK; अगर किसी भी टीम को कम से कम 10 ओवर खेलने का मौका नहीं मिलता है, तो मैच को रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. जिसके लिए कुछ नियम है. अगर फाइनल बराबरी पर रहता है, तो विजेता का फैसला करने के लिए टीमें ICC के नियमों के अनुसार सुपर ओवर खेलेंगी. अगर सुपर ओवर भी नहीं होता है, तो दक्षिण अफ्रीका और भारत दोनों ही ज्वॉइंट तौर पर विनर घोषित किए जाएंगे.बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल ग्राउंड की पिच से कवर को हटा दिया गया है. इस समय मैच के लिए परफेक्ट वेदर है. देखना दिचलस्प होगा कि आगे बारिश आती है या नहीं.
भारत और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में आमने सामने हैं. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल में रात 8:00 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय टीम की नजर टी20 में दूसरी बार चैंपियन बनने पर है जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार ट्रॉफी उठाने की फिराक में है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस विश्व कप में अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची है जबकि साउथ अफ्रीका ने एडेन मार्करम की अगुआई में पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है. रोहित और विराट कोहली के लिए यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है. ऐसे में दोनों दिग्गज साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज फाइनल में बेजोड़ बल्लेबाजी करना चाहेंगे. पिच से कवर हटा दिया गया है. इस समय मैच के लिए वेदर परफेक्ट है.
0 Comments