Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राहुल गांधी ने बड़ी ज‍िम्‍मेदारी म‍िलते ही बदल ल‍िया लुक


THN Network

NEW DELHI: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में बड़ी और अहम भूमिका निभाने वाले हैं, लिहाजा उनका लुक भी बदल गया है. ज्‍यादातर कैजुअल लुक में नजर आने वाले राहुल बुधवार को संसद में पहुंचे तो उनका लुक देखने वाला था. यहां राहुल अपनी सफेद रंग की टी-शर्ट और जींस में नहीं, बल्कि फॉर्मल कुर्ता और पायजामा पहने नजर आए. उनके लुक की काफी चर्चा भी हो रही है, क्‍योंकि मंगलवार को बतौर सांसद शपथ ग्रहण के वक्‍त भी राहुल टी-शर्ट पहने नजर आए थे.

दरअसल, राहुल गांधी 18वीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे. प्रोटेम स्पीकर भृतहरि महताब को भी इस संबंध में सूचना भिजवाई गई है. राहुल गांधी को विपक्ष की ओर ये यह बड़ी जिम्‍मेदारी दिए जाने के बाद वह संसद में पूरी गंभीरता के साथ नजर आए. वह सफेद का कुर्ता पायजामा पहने विपक्ष की ओर से अग्रिम पंक्ति में बैठे नजर आए.

इससे पहले संसद के बाहर तमाम मौकों पर राहुल गांधी अपने उसी कैजुअल लुक में देखे गए थे. चाहे वह भारत जोड़ो यात्रा हो, उसके बाद भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा, कांग्रेस मुख्‍यालय हो या प्रेस कॉन्‍फ्रेंस.. हर वक्‍त राहुल गांधी अपनी सफेद रंग की टी शर्ट में ही नजर आए थे. इस बारे में उनसे कई मर्तबा सवाल भी पूछे गए. बाकायदा राहुल ने खुद इसका जवाब दिया था. उन्‍होंने कहा था कि मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि मैं हमेशा ‘सफेद T-shirt’ क्यों पहनता हूं – यह T-shirt मेरे लिए पारदर्शिता, दृढ़ता और सरलता का प्रतीक है.

खुद राहुल गांधी ने ‘व्हाइट टीशर्ट’ अभियान भी लॉन्च किया था. उन्‍होंने कहा था, “आपके जीवन में ये मूल्य कहां और कितनी उपयोगी हैं. ये #WhiteTshirtArmy हैशटैग का इस्तेमाल कर मुझे एक वीडियो में आप लोग मुझे बताएं. ऐसा करने मैं आपको खुद एक सफेद टीशर्ट गिफ्ट करूंगा.
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष का पद काफी महत्वपूर्ण व कैबिनेट मंत्री के स्तर का होता है. संवैधानिक पदों पर होने वाली नियुक्तियों और संसदीय समितियों में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका होती है.

ओम बिरला के दोबारा लोकसभा स्‍पीकर चुने जाने के बाद जब वे अपने आसन तक गए तो उनके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बतौर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी साथ थे. यहां राहुल गांधी ने ओम बिरला से हाथ मिलाया और उन्‍हें बधाई भी दी.

इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर मंगलवार शाम कांग्रेस की एक अहम बैठक हुई थी. बैठक के उपरांत राहुल गांधी का नाम नेता प्रतिपक्ष के लिए सामने आया. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष ने इस संबंध में प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को पत्र लिखा था, जिसमें जानकारी दी गई कि राहुल गांधी लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता होंगे.

Post a Comment

0 Comments