Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जमीन में 6 फीट गहरे गाड़ रखे थे शराब के 576 कार्टन, ऊपर बो रखी थी बाजरे की फसल, देखकर चकरा गई पुलिसRAJSTHAN


THN Network

RAJASTHAN DESK: राजस्थान के सिरोही जिले की सरहद पर शराब तस्करी का अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक तस्कर ने शराब के 576 कार्टन अपने खेत में जमीन में करीब छह फीट की गहराई में दबा रखे थे. उसके ऊपर उसने बाजरे की फसल बो रखी थी. पुलिस ने मुखबिर के इनपुट पर जब खेत की जेसीबी से खुदाई करवाई तो वह शराब उगलने लगा. पुलिस शराब निकालती-निकालती थक गई लेकिन जमीन से शराब के कार्टन निकलना बंद नहीं हुए.

मंडोर थानाधिकारी रविन्द्रपाल सिंह पुलिस के अनुसार शराब का यह जखीरा सिरोही जिले के मंडार थाना इलाके में मिला है. शराब का यह जखीरा मंडार चौकी से लगते हुए जालमपुर गांव में एक खेत में दबाया हुआ था. इस खेत का मालिक शराब तस्कर शैतान सिंह है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. पुलिस को बीते एक माह से इस इलाके में बड़े स्तर पर शराब तस्करी का इनपुट मिला था. लेकिन सही लोकेशन ट्रेस नहीं हो रही थी. फिर भी पुलिस इनपुट पर लगातार नजर बनाए हुए थी.

जेसीबी से खुदाई कर निकाली गई शराब
रविवार को पुलिस ने मुखबिर की पुख्ता सूचना पर जालमपुर गांव में दबिश दी. फिर इनपुट के आधार पर शैतान सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो शराब के इस जखीरे का खुलासा हुआ. उसके बाद पुलिस उसके खेत में जेसीबी और जवानों को लेकर पहुंची. पुलिस ने शैतान सिंह की निशानदेही पर जब वहां खुदाई करवाई तो वह सन्न रह गई. खेत में बाजरे की फसल के नीचे करीब छह फीट की गहराई में प्लास्टिक के कट्टों में भरकर वहां भारी मात्रा में शराब दबाई हुई थी.

तस्कर ने इस शराब को गुजरात नहीं पहुंचा पाए थे
पुलिस को वहां अवैध शराब के 576 कार्टन मिले. पुलिस ने शराब को जब्त कर आरोपी शैतान सिंह को हिरासत में ले लिया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि यह शराब बॉर्डर पर पुलिस की चौकसी होने के कारण तस्कर ने गुजरात नहीं पहुंचा पाए थे. इसके कारण उसके खेत में गड्ढा खोदकर छिपाई गई थी. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वह शराब तस्करों की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है.

Post a Comment

0 Comments