राज्यसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका लग सकता है। सपा और उसकी सहयोगी दल अपना दल (कमेरावादी) का गठबंधन टूटने की कगार पर पहुंच चुका है।
न्यूज एजेंसी एएनआइ के सूत्रों के अनुसार, सपा मुखिया अखिलेश यादव और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल के बीच फोन पर काफी तीखी बहस हुई है। जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल को फोन कर कहा ' राज्यसभा चुनाव के दौरान मुझे आपके वोट की जरूरत नहीं है।'
मनोज पाण्डेय ने मुख्य सचेतक पद से दिया इस्तीफा
इससे पहले सपा को बड़ा झटका देते हुए ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज कुमार पाण्डेय ने पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया था और सपा प्रमुख से कहा- "मैंने पार्टी प्रमुख से मुख्य सचेतक पद से मेरा इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया है।" इससे पहले मनोज पाण्डेय सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की, उनके साथ में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद थे।
परिवहन मंत्री ने कहा- "मनोज पाण्डेय हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे हैं... राम लला के दर्शन के लिए जब प्रस्ताव आया तब वे चाहते थे कि सभी लोग दर्शन के लिए जाएं लेकिन लोगों ने उसका विरोध किया। आज PM मोदी की नीतियों पर विश्वास कर वे निर्णय ले रहे हैं।"
राकेश प्रताप सिंह के वोट पर संशय
इससे पहले, समाजवादी पार्टी के एक अन्य विधायक राकेश प्रताप सिंह ने यह कहते हुए पार्टी के खिलाफ वोट करने का संकेत दिया था कि वह अपनी पार्टी से नाराज नहीं हैं, लेकिन वोट डालने से पहले अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनेंगे। उन्होंने कहा- ''मैं किसी से नाराज नहीं हूं, अंतरात्मा की आवाज पर वोट करूंगा।''
इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद लखनऊ में मतदान केंद्र से बाहर निकले। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वोट डालने के बाद विक्ट्री साइन दिखा रहे थे। सपा मुखिया ने भी अपना वोट डाला।
0 Comments