Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पूनम पांडे की तरह जिंदा होगा Paytm भी !


THN Network

- मॉर्गन स्टैनली ने शेयर बाजार बंद होने से महज एक मिनट पहले लोअर सर्किट में खरीदे Paytm के 244 करोड़ रुपए के शेयर

अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

 

जिस तरह पूनम पांडे मरकर जिंदा हुई, लगता है उसी तरह Paytm भी सोमवार को मृत्यु शैय्या से वापस आ जायेगा.  मॉर्गन स्टैनली ने शेयर बाजार बंद होने से महज एक मिनट पहले लोअर सर्किट में ही Paytm के 244 करोड़ रुपए के शेयर खरीद लिए. जाहिर है, कुछ ऐसा है जो मॉर्गन स्टेनली को पता है लेकिन देश के मीडिया और जनता को नहीं पता है. बिल्कुल उसी तरह , जैसे पूनम पांडे के मरने का सच मीडिया और जनता को नहीं पता था. 
पूनम पांडे और Paytm, दोनों के ही मरने की खबर आगे पीछे ही मिली थीं. पूनम के मामले में क्या खेल हुआ, यह तो खुद पूनम ने सामने आकर बता दिया. लेकिन Paytm के मामले में यह क्या खेल चल रहा है?
नोटबंदी के समय में मोदी जी की सबसे प्रिय कंपनी Paytm न तो यह बताएगी और न ही मॉर्गन स्टेनली कभी इसका सच बताएगी. 
रही बात SEBI और अन्य जांच एजेंसियों की तो वे तो बेचारे अदानी पर लगे आरोपों को ही रफा दफा करने में दिन रात मेहनत कर रहे हैं. इसलिए अब मोदी जी के और प्रिय Paytm पर लगे आरोपों की जांच का सरदर्द नहीं ही लेंगे. 

जिस Paytm के पीछे भारत की तमाम ताकतवर वित्तीय और कानूनी संस्थाएं पड़ी हैं, ऐसे मरणासन्न Paytm में 244 करोड़ लगाने की वजह क्या है, यह फिलहाल मॉर्गन स्टेनली ही जानता है. जानकार कहते हैं मॉर्गन स्टेनली को कुछ पता हो न हो लेकिन इतना तो अब तय है कि इस बंपर खरीदारी के बाद सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही रिटेल खरीदार भी संभवतः टूट पड़ेंगे तो लोअर सर्किट पलटकर अपर सर्किट में बदल सकता है. 
ऐसे में मॉर्गन स्टेनली अपना 244 करोड़ मुनाफा कमाने के लिए वापस निकाल सकती है.... अर्थात बेच सकती है.... या फिर अगर सरकारी तंत्र से बचने के लिए Paytm ने कोई डील कर ली है, जो किसी तरह मॉर्गन स्टेनली को भी पता है तो इतनी जल्दी या एकदम से अपना 244 करोड़ निकालने की बजाय मॉर्गन स्टेनली इस 244 करोड़ से मोटा मुनाफा कमाने के लिए थोड़ा वेट और करेगी. 

हालांकि अंदर की खबर पता करके शेयर खरीदने बेचने को इनसाइडर ट्रेडिंग कहा जाता है और इसी कुकृत्य के कारण हर्षद मेहता जेल गया और सरकार तक की चूलें इससे हिल गई थीं. 

मगर मोदी जी के राज में चाहे पूनम पांडे हों या मॉर्गन स्टेनली हों, मीडिया और जनता के साथ ऐसा खेल खेलने पर भी उनका कुछ बिगड़ेगा, ऐसा सोचना भी निरर्थक है.

(लेखक अश्विनी कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ आर्थिक पत्रकार और www.tophinidinews.com के Managing Editor हैं.)

Post a Comment

0 Comments