Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वोटिंग से पहले ही 6 सांसदों की राज्यसभा में सीट पक्की, 3 BJP तो शिवसेना, NCP और कांग्रेस से एक-एक को निर्विरोध मिली जीत


THN Network

MAHARASHTRA DESK: महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों पर सांसद निर्विरोध चुन लिए गए हैं. आज यानी मंगलवार को इन 6 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लेने का समय था. हालांकि इस दौरान न कोई नया नाम आया और न ही किसी ने अपना नाम वापस लिया. ऐसे में ये 6 सांसद निर्विरोध ही राज्यसभा के लिए अपना नाम पक्का कर चुके हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी से तीन, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस से एक-एक नेता का नाम शामिल है. 

यहां देखें कौन-कौन चुना गया निर्विरोध

बीजेपी से 

- अशोक चव्हाण
- मेधा कुलकर्णी
- डॉ अजीत गोपछड़े


शिवसेना से 

- मिलिंद देवरा

एनसीपी से 

- प्रफुल पटेल

कांग्रेस से 

- चंद्रकांत हंडोरे

Post a Comment

0 Comments