THN Network
JAMMU KASHMIR: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों ने सेना के ट्रक पर गुरुवार (21 दिसंबर) को हमला किया. आतंकियों ने सेना के ट्रक पर गोलीबारी की है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने सेना के जवानों को ले जा रहे ट्रक पर आतंकियों की गई गोलीबारी की पुष्टि की है.
पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि आतंकी हमला थानामंडी एरिया के पास हुआ है. इसके तुरंत बाद अतिरिक्त बल घटनास्थल पर भेज दिए गए हैं. हमले में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.अधिकारियों ने आगे कहा कि पुंछ के सुरनकोट इलाके में स्थित डेरा की गली (DKG) में खुफिया जानकारी के आधार पर बुधवार (20 दिसंबर) की रात को ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया गया था. एरिया में अभी भी एनकाउंटर जारी है.
0 Comments