Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अलीगढ़ का नाम बदलने का प्रस्ताव पास, अब इस नाम से जानी जाएगी तालानगरी

THN Network


UP DESK:
यूपी के अलीगढ़ जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम से पास हो गया है. अब इस फैसले पर प्रशासन के मुहर का इंतजार है. अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल ने मंगलवार (7 नवंबर) को कहा कि कल एक बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव पेश किया गया था. सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से इसका समर्थन किया.

उन्होंने आगे कहा कि अब यह प्रस्ताव प्रशासन को भेजा जाएगा. मुझे उम्मीद है कि प्रशासन इस पर संज्ञान लेगा और अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने की हमारी मांग को पूरा करेगा. यह मांग लंबे समय से उठाई जा रही है. तालानगरी का नाम बदलने का ये प्रस्ताव बीजेपी पार्षद संजय पंडित के सुझाव पर पास किया गया है.

अलीगढ़ नगर निगम की इस बैठक में काफी हंगामा भी हुआ. हंगामे के बीच बीजेपी पार्षद ने जिले का नया नाम हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव दिया. ये पहला मौका नहीं है जब अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की मांग की गई. इससे पहले भी बीजेपी नेता इस तरह की मांग करते आए हैं.


Post a Comment

0 Comments