Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कनाडा के वैंकूवर में प्लेन क्रैश, दो भारतीय ट्रेनी पायलट समेत तीन की मौत

THN Network



CANADA: कनाडा में वैंकूवर के पास चिल्लीवैक में एक विमान (Light Aircraft) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान दुर्घटना में दो भारतीय ट्रेनी पायलट सहित तीन लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इलाके में एक पेड़ से टकराने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और एक होटल की इमारतों के पीछे झाडियों में जा गिरा. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हादसे में मरने वाले दोनों भारतीय पायलट का नाम अभय गडरू और यश विजय रामुगाडे है और वह मुंबई के रहने वाले थे. स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच का जांच कर रहे हैं. 

कनाडा पुलिस ने बयान में कहा, 'घटनास्थल का मुआयना कर लिया गया है और इलाके में लोगों के हताहत होने या किसी जोखिम की कोई सूचना नहीं है. ये हादसा दो इंजन वाले छोटे विमान जिसका नाम पाइपर पीए -34 सेनेका है उसमें हुआ है.' रिपोर्ट के मुताबिक, पाइपर पीए -34 1972 में बनाया गया था और 2019 में रजिस्टर किया गया था.

परिवार से संपर्क करने की कोशिश

पुलिस ने कहा है कि वे मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि क्रैश की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा कि वह जांचकर्ताओं को भेज रहा है. 

Post a Comment

0 Comments