Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

IB अलर्ट के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ी, गृह मंत्रालय ने दी Z कैटेगिरी सिक्योरिटी

THN Network


NEW DELHI:
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाई है। गृह मंत्रालय ने उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा दे दी है। उनके पास पहले Y कैटेगरी की सुरक्षा थी। सूत्रों के मुताबिक, IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बढ़ाई है। अब उन्हें CRPF के कमांडो सुरक्षा देंगे। Z कैटेगरी की सुरक्षा में 36 CRPF के कमांडो तैनात किए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा Y से बदलकर Z करने के पीछे की वजह IB की ओर से जारी किए गए थ्रेट रिपोर्ट को बताया जा रहा है। एजेंसी की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने यह बड़ा कदम उठाया है। विदेश मंत्री की सुरक्षा में अब पहले से कहीं ज्यादा जवानों की तैनाती की जाएगी। एस जयशंकर की सुरक्षा में अब 36 CRPF के कमांडो की तैनाती की जाएगी।
केंद्र ने सुरक्षा के लिए कुल 5 कैटेगरी बनाई गई है। ये X, Y, Y+, Z और Z+ श्रेणी हैं। यह सुरक्षा शख्स की अहमियत और खतरे के अनुसार दी जाती है। इसके अलावा पीएम के लिए SPG सुरक्षा की भी व्यवस्था है। Z कैटगरी में करीब 22 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाती है। इनमें 4 से 6 एनएसजी के कमांडो, CRPF और दिल्ली पुलिस के जवान भी होते हैं।


Post a Comment

0 Comments