Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारत का एशियाड में आज दूसरा गोल्ड:अन्नू रानी ने 62.92 मीटर भाला फेंककर सोना जीता, पारुल 5000 मीटर दौड़ में अव्वल

THN Network


SPORTS DESK: 
भारत ने 19वें एशियन गेम्स के 10वें दिन का दूसरा गोल्ड जीत लिया है। यह ओवरऑल 15वां गोल्ड है। मंगलवार को अन्नू रानी ने विमेंस जेवलिन थ्रो में अपने सीजन बेस्ट स्कोर 62.92 मीटर के साथ देश को दिन का दूसरा गोल्ड दिलाया। इससे पहले, मिडिल डिस्टेंस धावक पारुल चौधरी (15 मिनट 14:75 सेकेंड) ने विमेंस 5000 मीटर रेस में पहला स्थान हासिल किया।

अन्नू से पहले, तेजस्विन शंकर ने डेकाथलॉन और मोहम्मद अफसल (1 मिनट 48.43 सेकेंड) ने 800 मीटर दौड़ में एक-एक सिल्वर जीते, जबकि प्रवीण ने ट्रिपल जंप में ब्रॉन्ज दिलाया।

इन मेडल के सहारे ओवरऑल मेडल टैली में भारत के 15 गोल्ड 26 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज समेत कुल 69 मेडल हो गए हैं। 10वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने दो गोल्ड, दो सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज सहित 9 मेडल हासिल कर लिए हैं।



Post a Comment

0 Comments