THN Network
UP: अपराध पर अंकुश लगाने में विफल पुलिस अब निर्दोष लोगों को फंसाने में जुट गई है। यह आरोप लगाते हुए एक परिवार ने बताया कि पुलिस ने शिक्षक को फंसाने के लिए घर पर उसकी बाइक में तमंचा रख दिया और उसे गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया। दावा है कि मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है। शिक्षक का परिवार रातभर आइजी आफिस के गेट पर इंसाफ के लिए गिड़गिड़ाता रहा। मंगलवार रात सिपाही दिनेश और संतोष कुमार ने एकलव्य एकेडमी के शिक्षक अंकित को घर से गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि अंकित की बाइक में तमंचा था। पुलिस ने अंकित को हवालात में बंद कर दिया। अंकित के परिवार की महिलाएं व पुरुष रात साढ़े 11 बजे आइजी आफिस के सामने लेट गईं। खरखौदा पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे।
स्वजन का आरोप था कि अंकित की बाइक में सिपाही ने पहले तमंचा रखा फिर गिरफ्तार कर लिया। उनके पास तमंचा रखने की सीसीटीवी फुटेज है। सीओ पवन कुमार परिवार को यह कहकर ले गए कि अंकित को थाने से छोड़ देंगे।
0 Comments