THN Network
नई दिल्ली। Robert Vadra on Priyanka Gandhi कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भाजपा पर हमला बोला है। वाड्रा ने कहा कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A 2024 के आम चुनाव में एनडीए को कड़ी टक्कर देगा। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए मुकाबला आसान नहीं होगा। वाड्रा ने इस बीच प्रियंका गांधी के संसद जाने पर भी बयान दिया।
प्रियंका गांधी के पास सांसद बनने की योग्यता
वाड्रा ने आगे प्रियंका गांधी के संसद में भेजने की बात उठाई। उन्होंने कहा कि प्रियंका संसद में होनी चाहिए। उनके पास सभी योग्यताएं हैं। वह बहुत अच्छा काम करेंगी। रॉबर्ट ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें स्वीकार करेगी और उनके लिए बेहतर योजना बनाएगी।
वाड्रा के बयान के बाद से कांग्रेस द्वारा प्रियंका गांधी को संसद भेजने की अटकलें लगने लगी हैं।
VIDEO | "Congress has joined the opposition alliance 'INDIA' and we will give them (NDA) a good fight in the 2024 Lok Sabha elections," says @irobertvadra. pic.twitter.com/thhFioCPow
— Press Trust of India (@PTI_News) August 12, 2023
0 Comments