Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अविश्वास प्रस्ताव: नहीं, ऐसा नहीं है... जब फारूक अब्दुल्ला ने भाषण दे रहे रिजिजू को टोक दिया - No Confidence Motion

THN Network


नई दिल्‍ली: लोकसभा में मंगलवार को अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा के दौरान खेलो इंडिया स्‍कीम का भी जिक्र आया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस स्‍कीम की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने खेलों को बढ़ावा देने में इस स्‍कीम को बड़ा श्रेय दिया। जब रिजिजू बोल ही रहे थे तो अचानक एक बात पर फारूक अब्‍दुल्‍ला खड़े हुए और रिजिजू को टोक दिया।

किरेन रिजिजू ने कहा कि बीजेपी सरकार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स शुरू किया। पुणे, गुवाहटी, पंचकूला हरियाणा में तीन यूथ गेम्स बहुत ही सफलतापूर्वक सफल कराए गए हैं। इस देश में माहौल खड़ा किया गया है। खेलो इंडिया विंटर गेम्स जम्मू-कश्मीर से हमारे फारूक जी और जज साहब यहां बैठे हैं।

किरेन बोले कि फारूक के साथ एक विधायक थे। जब उन्‍होंने खेलो विंटर इंडिया गेम चालू कराया था तो गुलमर्ग में फारूक के साथ जो एमएलए थे, अब वह एक्स एमएलए हैं। वह भावुक हो गए थे। भाषण देते-देते वह रोने लगे थे। उन्होंने कहा था कि पहली बार लगा कश्मीर में भी गतिविधि हो रही हैं।

इस पर फारूक अब्दुल्ला सीट से उठ खड़े हुए। उन्‍होंने कहा कि विंटर गेम्स गुलमर्ग में पहले भी हुए थे जब इंद्रकुमार गुजराल पीएम थे। पहला इंटरनेशल गेम्स जब गुलमर्ग में हुआ था तब वह चीफ मिनिस्टर थे। फारूक बोले- 'इस मामले पर साफ रहें कि गुलमर्ग हमेशा से स्कीइंग का सेंटर रहा है। मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि खेल इंडिया ने काफी चीजें बदली हैं। इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन ये मत कहिए पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है। अभी मैं इसमें बदलाव होते हुए देख रहा हूं।'


Post a Comment

0 Comments