Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Lok Sabha Elections: 'ISRO बीजेपी के लिए 2024 का टूल', महुआ मोइत्रा का पीएम मोदी पर वार

THN Network


Kolkata: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने लोकसभा चुनाव और चंद्रयान-3 का जिक्र करते हुए बीजेपी पर तीखा कटाक्ष किया है. महुआ मोइत्रा ने शनिवार (26 अगस्त) को कहा कि इसरो (ISRO) के मिशन चंद्रयान-3 को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 'भक्त और ट्रोल सेना' आगामी 2024 लोकसभा चुनावों में अपने प्रचार उपकरण के तौर पर इस्तेमाल करेगी. 

महुआ मोइत्रा ने ट्वीट (एक्स) कर कहा, "इसरो अब बीजेपी का 2024 अभियान उपकरण है. चुनाव से पहले राष्ट्रवादी उन्माद भड़काने के लिए हर मिशन का इस्तेमाल किया जाएगा. भक्त और ट्रोल सेना दशकों के भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधान को 'मोदी है तो मुमकिन है' जादू के रूप में पैकेज करने के लिए 24-7 काम कर रही है. जागो, भारत. और नहीं, मैं राष्ट्रविरोधी नहीं हूं." 

महुआ मोइत्रा का बीजेपी पर तंज

टीएमसी नेता एक और ट्वीट में लिखा, "हां, इसरो का लैंडर चंद्रमा पर है. वो भी पहली बार नहीं. क्या हम बीजेपी को याद दिला सकते हैं कि नरेंद्र मोदी चांद पर नहीं उतरे हैं. न ही बीजेपी आईटी सेल ने चंद्रयान के पीछे का शोध तैयार किया है. बस कह रही हूं."

Post a Comment

0 Comments