THN Network
HARYANA: हरियाणा के नूंह जिले में हुए घटनाक्रम से प्रदेश भर में गुस्से का माहौल है। हरियाणा के लोग इस पूरे घटनाक्रम को सरकार के फेलियर बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि खट्टर सरकार की नाकामी की वजह से इस तरह की हिंसा हुई है। बीजेपी के कार्यकर्ता भी अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि बीजेपी सरकार में केवल मोदी और योगी ही ठीक काम कर रहे हैं। अन्य प्रदेशों की सरकारें योगी की तरह सख्त रवैया नहीं अपना रही। उनका कहना है कि प्रदेश में योगी जैसी सरकार हो तभी शांति कायम रह सकती है।
'योगी जैसा सीएम चाहिए'
बजरंग दल के कार्यकर्ता नरेश ने खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम एक ही बात कहेंगें कि ये सरकार का फेलियर है। योगी जैसी सरकार होगी तभी हिंदुओं का सुधार हो सकता है। नहीं तो सुधार नहीं हो पाएगा। हमारी यहां की सरकार ढीली है। हम बीजेपी के साथ है लेकिन हमारी यहां की सरकार ढीली है। इसलिए इन लोगों को उत्साह मिल रहा है। हम चाहते हैं खट्टर सरकार सख्त रवैया अपनाए और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। यह सरकार हिंदुओं को कमजोर करने का काम कर रही है। हम योगी जी और मोदी जी की जय कर रहे हैं। बाकि राज्यों में क्या हाल हो रहा है वो भी देखिए।
'सरकार की नीति अच्छी नहीं'
वहीं एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में फिरोजपुर नमक गांव के पूर्व प्रधान खुर्शीद सरकार की नीति अच्छी नहीं है, जिसकी वजह से ये हिंसा हुई है। उन्होंने बताया कि नूंह में हिंसा के पीछे मोनू मानेसर और उसके एक साथी का हाथ है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि हम आ रहे हैं। मेवात हमारी ससुराल है। तुम्हारा जीजा आ रहा है। इस बात से आसपास के बच्चे भड़क गए और वहां पहुंच गए। उन लोगों ने नारेबाजी की और गलत शब्द बोले। जिसके बाद ये सारा विवाद हुआ।
0 Comments