THN Network
HEALTH DESK: सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) यानी गर्भाशय कैंसर को लेकर एक डराने वाली रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक सर्वाइकल कैंसर के 95 प्रतिशत मरीज गरीब और गांव के निवासी हैं. हाल ही में सामने आई स्टडी में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि गर्भाशय कैंसर के अधिकतर यानी 90 प्रतिशत से ज्यादा मरीज ऐसे हैं जिनकी आय एकदम कम और वह बिल्कुल गरीब तपके से आते हैं. ऐसे में सरकार योजना बना रही है कि सस्ती वैक्सीन की सुविधा लाई जाए जिसे गावों में रहने वाली महिलाओं और बच्चियों को वैक्सीन लग जाए. इस रिपोर्ट में यह भी साफ तौर पर कहा गया है कि अगर महिलाओं और बच्चियों को समय पर वैक्सीन लग जाएगा तो उन्हें कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचाया जा सकता है.
21 देशों में इस रिसर्च में शामिल किया गया
कैंसर इतनी खतरनाक बीमारी होती है कि शुरू में इसका पता ही नहीं चलता है. अगर इसका पता समय रहते ही चल जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है. 21 एशियाई देशों में हुए रिसर्च की रिपोर्ट हाल ही में इंटरनैशनल जर्नल द लैंसेट में छपी है. अमर उजाला की खबर के मुताबिक इस पूरी रिसर्च में एम्स के दिल्ली के कैंसर रोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभिषेक शंकर इसका हिस्सा बने थे.
95% मरीजों को बचाया जा सकता है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्वाइकल कैंसर के 95 प्रतिशत मामले ह्यूमन पैपिलोमा वायरल की वजह से होता है. इसे लेकर 21 देशों में रिसर्ज जारी है. डब्ल्यूएचओ और भारत मिलकर सर्वाइकल कैंसर से लोगों को बचाने के लिए इस अभियान में साथ काम करेगी. 2030 तक 15 साल की उम्र वाली 90 प्रतिशत लड़कियों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
सस्ते दाम में वैक्सीन मिलेगी
भारत सरकार सर्वाइकल कैंसर को लेकर एक बड़ा अभियान जल्द शुरू करेगी. भारत में वैक्सीन तैयार हो चुकी है. जल्द ही बड़े लेवल पर वैक्सीनेशन किया जाएगा. यह बहुत सस्ती होगी. महिलाओं और बच्चियों को दिया जाएगा. अभी जो मार्केट में वैक्सीन है इसकी कीमत 2 हजार के करीब है.
0 Comments