THN Network
ENTERTAINMENT: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) का जलवा बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते पूरे होने वाले हैं. फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. वीकेंड पर गदर 2 जहां धमाकेदार कमाई कर रही है वहीं वीकडेज में इसकी कमाई पस्त पड़ जाती है. गदर 2 का 19वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म को बीते शुक्रवार को रिलीज हुई ड्रीम गर्ल 2 से कड़ी टक्कर मिल रही है. हाालंकि ये कलेक्शन आज रक्षाबंधन की छुट्टी की वजह से बढ़ सकता है.
गदर 2 ने पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. गदर 2 इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. ये कलेक्शन बढ़ता जा रहा है. आपको 19वें दिन का कलेक्शन बताते हैं.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 ने 19वें दिन 5.10 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 465.75 करोड़ हो जाएगा. जो जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा छू लेगा, गदर 2 लोगों को काफी पसंद भी आई है.
रक्षाबंधन पर दिया ऑफर
सनी देओल ने रक्षाबंधन के खास मौक पर गदर 2 का ऑफर दिया है. जिसमें 2 टिकट खरीदने पर आपको 2 टिकट फ्री मिलेंगे. ये ऑफर 29 अगस्त से 3 सितंबर तक रहने वाला है. इस ऑफर के जरिए गदर 2 की कमाई काफी बढ़ने वाली है. उम्मीद की जा रही है इस ऑफर की वजह से इसी हफ्ते गदर 2 500 करोड़ के क्लब में भी एंट्री कर जाएगी.
गदर 2 की बाक करें तो इसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस बार तारा सिंह के हथौड़े ने बॉक्स ऑफिस पर सबको हिला दिया है.
0 Comments