THN Network
UP: मध्य प्रदेश के सीधी में पेशाब कांड का मामला अभी थमा भी नहीं था कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से ऐसा ही एक मामला सामने आ गया है। यहां एक व्यक्ति ने आदिवासी युवक के कान में पेशाब कर दिया। घटना के वक्त दोनों ही नशे में थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे संज्ञान में लेकर पुलिस ने तुरंत केस दर्ज किया है। आरोपी ने बताया कि नशे में होने के कारण उसे घटना का पता नहीं चला। वीडियो देखने के बाद उन्होंने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जुगेल थाना इलाके के घटिता गांव की है। पीड़ित आदिवासी गुलाब आरोपी जवाहर पटेल के साथ शराब पी रहा था। इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में जवाहर पटेल ने गुलाब के कान में पेशाब कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि वीडियो 11 जुलाई का है। पीड़ित और आरोपी पहले से ही एक दूसरे को जानते हैं।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रियता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंची। पीड़ित से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि घटना के वक्त वह नशे में था, इसलिए उसे इसका पता नहीं चला। अब वीडियो सामने आने के बाद उसने पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।क्या बोली पुलिस
सोनभद्र पुलिस ने बताया कि घटना 11 जुलाई की है। इसके बाद 13 जुलाई को जैसे ही वायरल वीडियो के माध्यम से मामला संज्ञान में आया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त जवाहर पटेल पुत्र मोती लाल पटेल (उम्र 60 वर्ष) निवासी घटिहटा, टोला कुसपरवा, थाना जुगैल और उसके साथी सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त और पीड़ित दोनों एक दूसरे के परिचित हैं और कम पढ़े-लिखे हैं। दोनों अगल-बगल के गांव के हैं।
0 Comments