THN Network
ENTERTAINMENT: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से सगाई के बाद परिणीति चोपड़ा अब बिजनेस वुमन भी बन गई हैं.
एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने के बाद परिणीति एंटरप्रेन्योर बन गई है. वह बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं जो बिजनेस वर्ल्ड में भी अपनी धाक जमा रही है.
परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह ऐलान किया है कि उन्होंने एक बड़े ब्रांड में निवेश किया है.
यह एक हेल्थ और पर्सनल केयर ब्रांड है जिसका नाम है 'क्लेंस्टा'. उन्होंने लिखा कि मैं पिछले कुछ महीनों से अपने लिए कुछ खास और अनोखा खोज रही थी तभी मेरी नजर क्लेंस्टा के प्रोडक्ट्स पर पड़ी.
परिणीति ने बताया है कि इस कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद मुझे बेहद खुशी हुई और मैंने इसमें निवेश करने का मन बनाया.
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह पिछले चार सालों से इसे करना चाहती थी और पिछले 8 महीनों के उतार-चढ़ाव के बाद मैंने अपने करियर में कुछ जरूरी बदलाव करने का प्लान किया है.
गौरतलब है कि क्लेंस्टा एक ब्यूटी और कॉस्मेटिक और पर्सनल केयर ब्रांड है जिससे साल 2022 में सोहा अली खास बतौर ब्रांड एंबेसडर जुड़ी थी.
कंपनी का निर्माण साल 2016 में हुआ था. परिणीति चोपड़ा ने कहा है कि आने वाले दिनों में यह ब्रांड कई होश उड़ा देने वाले प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही बिजनेस करना चाहती थी जिसके लिए वह बेहद उत्साहित हैं.
0 Comments