Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

IAF Recruitment 2023: इंडियन एयरफोर्स ज्वॉइन करना चाहते हैं तो यहां चेक करें नोटिस

THN Network



NEW DELHI: भारतीय वायु सेना में शामिल होना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए एक बेहतरीन चांस है. इंडियन एयर फोर्स ने अग्निवीर वायु भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है. इसे देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - agnipathvayu.cdac.in. यहां से जारी हुए नोटिस को चेक किया जा सकता है. ये भर्तियां अनमैरिड पुरुषों और महिलाओं के लिए हैं. जानते हैं इनका डिटेल.

नोट करें जरूरी तारीखें

भारतीय वायु सेना अग्निवीरवायु भर्ती 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे 27 जुलाई 2023 के दिन. इस दिन सुबह दस बजे रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया जाएगा और आवेदन करने की लास्ट डेट है 17 अगस्त 2023. इस तारीख के पहले ही फॉर्म भर दें और अंतिम समय का इंतजार न करें. इन पद पर सेलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 13 अक्टूबर 2023 से किया जाएगा.

क्या है आवेदन के लिए पात्रता

इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जहां तक शैक्षिक योग्यता की बात है तो फिजिक्स, मैथ्स और इंग्लिश से किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 पैटर्न के माध्यम से 12वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.

12वीं में उनके कुल कम से कम 50 प्रतिशत और इंग्लिश विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. इसके अलावा योग्यता संबंधी डिटेल और भी हैं जिन्हें आप आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.

फीस कितनी देनी होगी

इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 250 रुपये फीस देनी होगी. ये पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है. जहां तक सेलेक्शन की बात है तो चयन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. पहले फेज वन ऑनलाइन एग्जाम होगा, फिर फेज टू ऑनलाइन एग्जाम फिर फिजिकल फिटनेस टेस्ट, एडेप्टबिलिटी टेस्ट (1 और 2) और मेडिकल एग्जाम. सेलेक्शन के लिए सभी को पास करना जरूरी होगा.


Post a Comment

0 Comments