THN Network
NEW DELHI: यूजीसी नेट फेज 2 एग्जाम एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज, 16 जून, 2023 को यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) फेज 2 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर रिलीज की है। इस चरण में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर लें।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके मुताबिक, 19, 20, 21 और 22 जून 2023 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर UGC NET जून 2023 चरण 2 परीक्षा आयोजित कर रहा है। उम्मीदवारों को उनके शहर और परीक्षा की तारीख के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया है।
नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर किसी उम्मीदवार को UGC NET जून 2023 चरण- II परीक्षा शहर सूची को डाउनलोड करने/जांचने में कोई कठिनाई होती है तो वे 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल ugcnet@nta.ac.in कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी प्रवेश पत्र को डाउनलोड किया जा सकता है। यूजीसी नेट फेज 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, अब 'यूजीसी नेट जून 2023 एडमिट कार्ड' पर क्लिक करें। अब, अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि एंटर करें। अब एनटीए यूजीसी नेट जून चरण 2 प्रवेश पत्र डाउनलोड करें। एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर रख लें।
0 Comments