Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

देश के पांच करोड़ गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी

THN Network



BUSINESS: मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को तोहफा दिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई फैसले लिए गए हैं। इसमें गन्ने की उच्चतम एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) बढ़ाने का भी फैसला लिया गया। केंद्र सरकार के इस फैसले से पांच करोड़ किसानों को फायदा होगा। 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा एफआरपी

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता कर कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक में गन्ने की एफआरपी बढ़ाने का फैसला लिया गया। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि गन्ने की एफआरपी 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाई गई है। गन्ने की एफआरपी बढ़कर अब 315 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। इससे देश के पांच करोड़ किसानों को फायदा होगा। साथ ही इससे शुगर मिल में काम करने वाले पांच लाख कर्मचारियों को भी फायदा होगा।अन्नदाता के साथ प्रधानमंत्री: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा से ही अन्नदाता के साथ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि और किसानों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा,क्या होता है FRP?

एफआरपी वह न्यूनतम मूल्य है, जिस मूल्य पर चीनी मिलों को किसानों से गन्ना खरीदना होता है। केंद्र सरकार का कहना है कि एफआरपी बढ़ने से करोड़ों किसानों को इसका फायदा होगा। नई एफआरपी वर्ष 2023-24 के अक्टूबर महीने से शुरू होगा।

संसद में आएगा नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बिल 2023

अनुराग ठाकुर ने बताया कि नेशनल रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना के लिए नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बिल 2023 को संसद में लाया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड एक्ट 2008 को रद्द किया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments