Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्या आपक हाथ में नहीं बचता पैसा, ये टिप्स आएंगे सेविंग के लिए आपके काम

THN Network


BUSINESS:
सेविंग के लिए सैलरी का ज्यादा होना मायने नहीं रखता है। एक सही प्लानिंग हो तो आप कम सैलरी में भी अपने खर्चों को मैनेज करने के बाद सेविंग के लिए एक फिक्स्ड अमाउंट बचा सकते हैं।

हालांकि, बहुत से लोग ज्यादा सैलरी होने के बाद भी महीने के अंत में सैलरी अकाउंट को खाली कर बैठते हैं। इतना ही नहीं, वे पूरी तरह से नए महीने की सैलरी पर निर्भर रहते हैं कि जैसे ही अकाउंट में सैलरी आएगी, खर्च करना शुरू कर देंगे।

परेशानी तब आती है जब महीने के अंत में जरूरी कामों के लिए तक हाथ में पैसा नहीं बचता। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो ये आर्टिकल आपके काम आ सकता है। यहां कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अच्छी सेविंग कर सकते हैं-


सेविंग के लिए कौन-से टिप्स आएंगे काम?

अपने खर्चों पर रखें नजर

हाथ में जब इनकम आती है तो मानो सारी जरूरतें याद आ जाती हैं। अच्छे जूते- कपड़े और खाने-पीने पर बहुत सा पैसा खर्च कर देते हैं।

अगर आप सैलरी आने पर अपनी जरूरी खर्चों को ही प्राथमिकता दें और इसके साथ ही हर बड़े खर्चे को कहीं नोटडाउन करने की आदत डाल लें तो आप खर्चे के साथ-साथ बचत की राशि पर भी नजर बनाए रख सकते हैं। ऐसे में महीने के अंत तक तय योजना के साथ एक सैलरी का एक हिस्सा बचाया जा सकता है।

एक एमरजेंसी फंड को रखें तैयार

हर महीने खर्चे एक से नहीं हो सकते हैं। कई बार घर की जरूरतों पर ज्यादा पैसा खर्च हो जाता है, ऐसे में पूरी इनकम खर्च होने के बाद भी पैसों की जरूरत पड़े इसके लिए पहले से तैयार रहें।

ऐसी स्थिति के लिए पहले से तैयारी कर सकते हैं। हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा बचाकर एक एमरजेंसी फंड तैयार किया जा सकता है, जिसे जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

बजट बनाने की करें कोशिश

अगर आप अपने हर महीने के जरूरी खर्चों को लेकर बजट पहले से ही बना लें तो सैलरी का कुछ हिस्सा आसानी से बचाया जा सकता है। जरूरी खर्चों के बाद आप दूसरी जरूरतों के लिए एक फिक्स्ड अमाउंट को खरीदने की प्लानिंग कर सकते हैं। ऐसा करने पर महीने की आखिर में कुछ पैसा सेविंग के रूप में बचाया जा सकता है।

फालतू खर्चों को कम करने की करें कोशिश

कई बार इनकम का एक बड़ा हिस्सा ऐसी चीजों पर खर्च हो जाता है जो महीने के अंत में बेफिजूल सा लगता है। आप केबल टेलीविजन, बाहर के खाने औऱ सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस पर पैसा खर्च करने को कंट्रोल कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments