Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बारिश में सांप से कैसे बचें, अगर काट ले तो क्या करें?

THN Network


LIFESTYLE:
बारिश के इस मौसम में अगर घर में कहीं सांप दिखे, तब क्या करना चाहिए। अगर गलती से सांप ने काट लिया तो तुंरत हमें क्या उपाय करना चाहिए।

आमतौर पर सांप इस मौसम में उन जगहों पर ज्यादा दिखते हैं, जहां जलजमाव है या फिर जहां घास, पेड़-पौधे या झाड़ियां ज्यादा है। जैसे-

कंस्ट्रक्शन साइट
ट्रैकिंग वाली जगह
नदी-तालाब के पास
जंगल या बांस के खेत

सांप के काटने से कैसे बचें?

जो लोग जमीन पर सोते हैं, वो नॉर्मल मच्छरदानी का यूज करें। बिस्तर में सोएं।
बाहर पहाड़ी-बगान वाले इलाके में जाते हैं तो लॉन्ग बूट पहनें।
ऐसी जगह पर जहां सांपों का रिस्क रहता है तो वहां पर छड़ी से जमीन पर आवाज करते हुए चलें।
पत्थरों के नीचे, गड्डे के अंदर जिन जगहों पर सांपों के छुपे होने की आशंका रहती है, उन जगहों से छेड़छाड़ न करें।

सांप घर या दुकान के अंदर दिखे या घुस जाए, तो करें ये उपाय

सबसे पहले अपने लिए सुरक्षित जगह की तलाश करें।
कमरे में मिट्टी का तेल या फिनाइल छिड़क दें, उसकी गंध से सांप खुद-ब-खुद बाहर निकल जाएगा।
खुद से सांप को मारने या भगाने के बजाय तुरंत किसी सपेरे या एक्सपर्ट को बुलाना चाहिए।
सांप दिखे तो इस नंबर पर दें सूचना

वाइल्ड लाइफ एसओएस के को-फाउंडर कार्तिक सत्यनारायण ने बारिश के मौसम में लोगों से अलर्ट रहने को कहा। वाइल्ड लाइफ एसओएस के हेल्पलाइन नंबर 9917109666 पर कॉनटेक्ट कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments