Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वर्ण मंदिर में गूंजे खालिस्तानी नारे

THN Network



PUNJAB: पंजाब में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी पर चल रहा अखंड पाठ पूरा हो गया है. इस दौरान जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह (Giani Harpreet Singh) ने कौम के नाम संदेश भी दिया. इस दौरान भिंडरावाले के पोस्टर हाथ में लिए खालिस्तानी समर्थकों ने नारे लगाने शुरू कर दिए.  ये देख जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि अगर सभी सिखों को श्री अकाल तख्त साहिब के अंतर्गत इकट्ठा होने की जरूरत है अगर वो इक्ट्ठा हुए तो सरकार को भी झुका सकते है.

जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का संदेश

ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने संदेश देते हुए कहा कि सरकार ने जो घाव दिए हैं उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकेगा, ये घाव बहुत गहरे हैं और ये घाव कभी नहीं भरेंगे. सरकारों से कोई अपेक्षा रखना ठीक नहीं है. हमारे इतिहास में ऐसे कई उदाहरण हैं जिनमें गुरुओं ने कहा है कि शासन करना मूर्खता है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हमारी शक्ति कम है बल्कि हमारी शक्ति बिखरी हुई है. 1984 के बाद हम आते हैं, झुकते हैं और चले जाते हैं लेकिन आज हमें मतभेदों से दूर होने की जरूरत है.

जत्थेदार ने कहा आज हमारी कई संस्थाएं सरकारी हाथों में चली गई हैं. आज यहां सारा पंथ जमा है, मैं आपसे कहूंगा कि हम सब इकट्ठे हो जाएं, सरकारें हमें न्याय क्यों नहीं देतीं. ज्यादा से ज्यादा प्रचारकों से मेरी गुजारिश है कि कारवां गांवों में जाए. जत्थेदार ने कहा आज हमारी शक्ति के बारे में कई तरह से भविष्यवाणी की जा रही है. हम उन्हें बताएं कि हमारा असली घर श्री अकाल तख्त साहिब है. हम दुआ करेंगे तो यहां सरकार ला सकते हैं. आज हम आर्थिक रूप से पिछड़ रहे हैं.

‘1984 का वर्दांत हमे करता है मजबूत’

जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कौम के नाम संदेश देते हुए कहा कि 1984 का वर्दांत हमें और मजबूत करता है. 1984 का वर्दांत हमें जितना ज्यादा याद करवाया जाएगा हम उतने ही मजबूत होते जाएंगे. उन्होंने कहा कि ब्लू स्टार ऑपरेशन के दौरान मारे गए सिखों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा. आपको बता दें कि स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी पर आज सुबह से सिख श्रद्धालु इकट्‌ठा होना शुरू हो गए थे. इस दौरान कुछ लोगों के हाथ में 1984 में हुए ब्लू स्टार ऑपरेशन की तस्वीरें दी. वहीं कुछ शांतिमय ढंग से खालिस्तान की मांग के पोस्टर भी लिए हुए थे. ब्लू स्टार ऑपरेशन का विरोध करने वाले सभी लोगों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है.


Post a Comment

0 Comments