THN Network
MP / Datia: दतिया में भीषण हादसा होने की जानकारी सामने आ रही है. एक बेकाबू ट्रक उफनती नदी में जा गिरा, जिससे ट्रक में सवार 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. यह सभी लोग ट्रक में सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे.
जानकारी के अनुसार दतिया के दुरसाडा थाना क्षेत्र के ग्राम बुहारा गांव में यह दर्दनाक हादसा हुआ है.
बुहारा नदी में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इसस भीषण हादसे में दस लोगों के मौत की सूचना सामने आ रही है. ट्रक में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे कि ट्रक चालक वाहन से नियंत्रित खो बैठा और ट्रक बुहरा नदी में जा गिरा.
मौके पर पहुंचा प्रशासन, रेस्क्यू जारी
इधर बुहरा नदी में ट्रक गिरने की सूचना मिलते ही बचाव के लिए ग्रामीण पहुंचे और बचाव का प्रयास करने लगे. ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचे. नदी में गिरे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू कार्य जारी है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है.
गृहमंत्री ने दिए दिशा निर्देश
बता दें ट्रक में सवार होकर सभी लोग टीकमगढ़ के जतारा से शादी समारोह से लौट रहे थे. इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं. गृहमंत्री ने पीडि़त परिवारों को हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा भी मौके पर मौजूद हैं.
0 Comments