THN Network
WEST BENGAL: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर को मंगलवार (27 जून) को खराब मौसम के कारण सिलीगुड़ी के पास सेवोक एयरबेस पर आपात स्थिति में उतारा गया. इस दौरान टीएमसी चीफ ममता बनर्जी के पैर और कमर में चोट लग गई.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि सीएम बनर्जी को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्हें चलने में परेशानी हो रही है. उन्होंने व्हील चेयर लेने से मना कर दिया.
ममता बनर्जी पंचायत चुनाव को देखते हुए जलपाईगुड़ी में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे जा रही थीं. तभी उनका हेलिकॉप्टर बैकुंठपुर के जंगलों के ऊपर उड़ान भरते समय खराब मौसम वाले क्षेत्र में पहुंच गया. इसके बाद हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.जलपाईगुड़ी में रैली संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र में सरकार छह महीने और चलेगी क्योंकि अगले साल फरवरी-मार्च में देश में लोकसभा चुनाव होंगे. इस दौरान उन्होंने कथित रूप से बीएसएफ की गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने और नौकरी देने की घोषणा की.
0 Comments