THN Network
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने तेलंगाना के नगरकुर्नूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के विकास में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने पिछले दिनों ही 11,300 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और शुभारंभ किया था।
केसीआर सरकार पर जमकर बोला हमला
जेपी नड्डा ने कहा कि देश में चार करोड़ लोगों को आवास मिला है, लेकिन मुझे दुख होता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भी KCR सरकार द्वारा घोटाला हुआ है। अगर घोटाले करने वालों को जेल भेजना है तो यहां कमल खिलाना होगा। उन्होंने आगे कहा कि कितने अरमानों को लेकर हमने तेलंगाना का निर्माण किया था। मैं उन सभी लोगों को नमन करता हूं, जिन्होंने तेलंगाना के लिए खुद को आहूत कर दिया, लेकिन मुझे दुख है कि आज तेलंगाना पीछे रह गया और केवल एक परिवार... KCR का परिवार आगे बढ़ गया।
0 Comments