THN Network
Sports: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय सेलेक्टर्स ने चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव जैसे सीनियर प्लेयर्स को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
हालांकि, पुजारा को टीम से ड्रॉप करने के फैसले पर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल खड़े किए हैं। वहीं, विराट कोहली के प्रदर्शन भी निशाना साधा गया है। भारतीय सेलेक्टर्स पर कोहली का बचाव करने का भी आरोप लग रहा है। इस बीच, बीसीसीआई के एक सूत्र ने पुजारा को टीम से बाहर किए जाने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। वहीं, उन्होंने बताया है कि लचर प्रदर्शन के बावजूद कोहली को टेस्ट टीम से ड्रॉप क्यों नहीं किया गया।
बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे और टेस्ट टीम का एलान कर दिया है। टेस्ट टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है जिसमें सबसे बड़ा नाम चेतेश्वर पुजारा का है। हालांकि खराब प्रदर्शन के बावजूद विराट कोहली को टीम में रखने और पुजारा को ड्रॉप करने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं
क्यों पुजारा हुए बाहर?
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए बताया, "जब पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में फ्लॉप हुए थे, तभी से उनके सेलेक्शन के चांस बेहद कम हो गए थे। हालांकि, डब्ल्यूटीसी फाइनल में सेलेक्टर्स ज्यादा कुछ बदलाव नहीं करना चाहते थे और इस वजह से उन्होंने पुजारा को टीम में रखा। ओवल में लगातार दो पारियों में फेल होने के बाद उनका भाग्य तय हो गया। एसएस दास डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए लंदन में थे। उन्होंने जाहिर तौर पर हेड कोच राहुल द्रविड़ से बात की होगी और फाइनल के बाद पैनल की क्या सोच है, यह बताया होगा।"
0 Comments