Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

IND Vs AUS: क्या डब्लूटीसी फाइनल में नहीं खेल पाएंगे रोहित शर्मा?

THN Network

SPORTS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के ठीक पहले टीम इंडिया के सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को नेट्स में अंगूठे पर गेंद लगी है. रोहित शर्मा गेंद लगने के तुरंत बाद मैदान से बाहर चले गए थे. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा की चोट गंभीर है और वो डब्लूटीसी फाइनल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. हालांकि कुछ देर बाद ही रोहित शर्मा मैदान पर प्रैक्टिस करने के लिए वापस लौटे. रोहित शर्मा का डब्लूटीसी फाइनल में खेलना अब तय माना जा रहा है.

रोहित शर्मा के चोटिल होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गई थीं. नेट्स में गेंद लगने के तुरंत बाद ही फीजियो मैदान पर पहुंचे. रोहित शर्मा के लेफ्ट अंगूठे में टेप लगाया गया और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. हालांकि जब टीम इंडिया के खिलाड़ी डब्लूटीसी फाइनल के लिए आखिरी नेट सेशन खेल रहे थे तो रोहित शर्मा मैदान पर वापस लौट आए. रोहित शर्मा के वापस लौटने से फैंस की सांस में सांस आई. अब यह कंफर्म हो गया है कि रोहित शर्मा की चोट गंभीर नहीं है और वह डब्लूटीसी फाइनल का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से फिट हैं.

पहले ही मुश्किल में है टीम इंडिया

डब्लूटीसी फाइनल से पहले टीम इंडिया अपने खिलाड़ियों की चोट से पहले ही जूझ रही है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमर की सर्जरी के चलते फाइनल का हिस्सा नहीं बन पाए. टीम इंडिया के  सबसे बड़े गेम चेंजर ऋषभ पंत भी फाइनल मैच से बाहर हैं. हाल ही में मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने वाले श्रेयस अय्यर भी कमर में परेशानी की वजह से फाइनल मुकाबले से बाहर है. केएल राहुल भी चोटिल होने की वजह से डब्लूटीसी फाइनल से बाहर हो गए.

Post a Comment

0 Comments