Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

THN Network


RAJASTHAN:
पिछले कई दिनों से अशोक नगर थाने के सामने धरना दे रहे है भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (KIRODI LAL MEENA  ARRESTED ) को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें चाकसू ठाने ले जाय गया है. उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद है. थाने में पहुंचने पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई है. दरअसल, आज सुबह 9 बजे ही सांसद किरोड़ी लाल मीणा धरना स्थल से नहाने के लिए जैसे वहां से रवाना हुए पुलिस ने धरना स्थल को घेर लिया था और खड़ी गाड़ियों को क्रेनों के द्वारा उठा करके जब्त किया गया. उसके बाद वहां पर पुलिस का पहरा लग दिया गया था. उसके बाद से वहां पर गहमागहमी का माहौल बन गया था. फिर पुलिस ने उन्हें वहां से  लगभग 50 किमी दूर चाकसू थाने ले गई है. जहां पर उनके समर्थक सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर रहे हैं. वहां पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए हैं. 

ये था मामला 

भाजपा सांसद मीणा ने कल आरोप लगाया था कि खान विभाग में करीब 66 हजार करोड रुपए का घोटाला हुआ है. जिसमें 27 हजार करोड का खनिज स्टॉक, 20 हजार करोड़ का बजरी, 10 हजार 800 करोड का अरावली हिल, 2500 करोड़ का हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, 2400 करोड़ का जिंदल कोल, 2 हजार करोड़ का ईआरसीसी घोटाला, 1 हजार करोड़ का सीमेंट ब्लॉक, 1 हजार करोड़ का स्टांप, 200 करोड़ का सावर घोटाला प्रमुख है. इन सबमें कुल करीब 66 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. इस बात पर वो एफआईआर कराना चाह रहे थे. इस बीच उनकी मुलाकात जयपुर पुलिस कमिश्नर से हुई है. मगर बात नहीं बन पाई है. 

थाने के सामने ही डटे थे मीणा 

जयपुर के अशोक नगर थाने के सामने ही भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा डटे रहे. पिछले कई दिनों से वहीं पर वो रह रहे हैं. एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर वहीं बैठे रहे. जबकि, कल भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी भी उनके धरने पर आये थे. उसके पहले नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी वहां पहुंचे थे. इसके बाद भी बात नहीं बन पाई और आज उनकी गिरफ्तारी हो गई है.


Post a Comment

0 Comments