THN Network
Shimla: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश कहर बरपा रही है। मलबे और पत्थरों ने सड़कों के किनारे खड़े कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मौसम विभाग ने 25 और 26 जून को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बिजली और तूफान के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 27 और 28 जून को आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
बाढ़ से केलंग उदयपुर मार्ग क्षतिग्रस्त
केलंग: पट्टन घाटी के रांगवे नाले में आई बाढ़ से केलंग उदयपुर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। इस नाले में पिछले तीन दिन से पानी के साथ भारी भरकम मलबा आ रहा है जिससे सड़क बाधित हो रही है। शनिवार रात को पानी के साथ आए मलबे ने सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया है। साथ ही ढंगा भी धंस गया है। इस कारण केलंग उदयपुर मार्ग पर यातायात फिलहाल ठप हो गया है। रात को सूरज ताल झील के पास भूस्खलन से बन्द हुआ मनाली लेह मार्ग भी बीआरओ ने बहाल कर लिया है।
किसानों के खेत व पेड़ पानी में डूब गए
लाहुल घाटी में नदी नाले उफान पर हैं। पट्टन घाटी के जाहलमा नाले में पिछले पांच दिन से लगातार बाढ़ आ रही है। चंद्रभागा नदी में मलबा जमा होने से झील बन गई है। झील बनने से किसानों के खेत व पेड़ पानी में डूब गए हैं। पट्टन घाटी के ही नैनगाहर में नीलकंठ नाले में बाढ़ आने से नैनगाहर, गवाड़ी व चौखंग गांव के ग्रामीणों की दिक्कत बढ़ गई है। चौखंग-नैनगाहर सड़क को भी नुकसान पहुंचा है।
भूस्खलन होने से सड़कों के खस्ताहाल
दूसरी ओर सूरज ताल झील के पास भूस्खलन होने से बन्द हुआ मनाली लेह मार्ग बहाल हो गया है। इस मार्ग पर भी नाले उफान पर हैं और भूस्खलन होने से जगह जगह सड़क की हालत खस्ता हो गई है। हालांकि वीआरओ सड़कों की बहाली में जुटा हुआ है लेकिन अधिकतर नालों में पानी बढ़ गया है। वाहन चालक दोरजे व पलजोर ने बताया कि दोपहर बाद नालों में पानी बढ़ रहा है जिससे राहगीरों की भी दिक्कत बढ़ी है। लाहुल स्पीति प्रशासन ने पर्यटकों व वाहन चालकों से सड़क की जानकारी जुटाने के बाद ही सफर की सलाह दी है।
0 Comments