Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

72 Hoorain Trailer Twitter Review: आतंकवाद का कड़वा सच और प्रोपेगेंडा के बीच 72 हूरें

THN Network



ENTERTAINMENT: संजय पूरन सिंह चौहान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। आतंकवाद और धर्म के नाम पर लोगों को बरगलाने की कहानी के इर्द- गिर्द घूमती इस फिल्म का कुछ दिनों पहले टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद फिल्म पर विवाद शुरू हो गया।

इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद 72 हूरें को लेकर लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ गई। वहीं, अब टीजर रिलीज होने के बाद फिल्म एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है। सोशल मीडिया पर 72 हूरें को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है। साथ ही फिल्म के कॉन्सेप्ट की तारीफ भी हो रही है।



क्या है फिल्म की कहानी ?

72 हूरें के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे धर्म के नाम पर लोगों का ब्रेनवाश किया जाता है और आतंकवादी संगठन का हिस्सा बनाया जाता है। फिल्म में आतंकवादियों को बताया जाता है कि अगर वो अपनी जान की परवाह किए बिना आत्मघाती हमला करेंगे और दूसरों की जान लेंगे तो मरने बाद उन्हें जन्नत और 72 हूरें मिलेंगी, लेकिन बाद में सच सामने आता है कि ये सारी बातें पूरी तरह झूठी है।

क्या बोले लोग ?

72 हूरें के ट्रेलर पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने कहा, "72 हूरें एक ऐसी फिल्म है, जो दिखाती है कि कैसे आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्हें 72 हूरों का लालच देकर आतंकवादी बनाया जा रहा है। ये फिल्म उन सभी को देखनी चाहिए, जो टेररिज्म का विरोध करते हैं।"

एक अन्य यूजर ने कहा, "72 हूरें का ट्रेलर शानदार और कड़वे सच को बया करने वाला लग रहा है। ये कंटेंट की ताकत को दिखाने वाला है।"


फिल्म की कहानी पर बात करते हुए एक यूजर ने कहा, "मरने के बाद 72 हूरें नहीं मिलती...ये बस एक छलावा है...फिल्म आतंकवाद के खिलाफ यही संदेश देने की कोशिश कर रही है।"


Post a Comment

0 Comments