Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चक्रवात बिपरजॉय के चलते कच्छ में भूकंप के झटके, 50 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर किया गया शिफ्ट

THN Network

NEW DELHI: अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय भारत के पश्चिमी तट की ओर बढ़ रहा है. गुरुवार यानी 15 जून तक इसके गुजरात के तट पर कदम रखने का अनुमान लगाया है. पश्चिमी तट पर मुंबई से लेकर कच्छ तक समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं और तटीय इलाकों में तूफानी हवाएं चल रही हैं गुजरात में तूफान को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

गुजरात और महाराष्ट्र के साथ ही 9 राज्यों पर इसका असर होने का अनुमान लगाया गया है. तूफान के 15 जून की शाम तक गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ से गुजरने का अनुमान है. कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी के चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है.

मुंबई शहर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण बारिश होना शुरू हो गई है. 'बिपरजॉय' के प्रभाव से गुजरात के अरावली जिले के कई हिस्सों में भी भारी बारिश हुई है. 

मौसम विज्ञान विभाग ने 125-135 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई है, जो 150 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है. अब तक 30,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया गया है. वहीं, चक्रवर्ती तूफान से प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ की 17 और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात की गई हैं. 

तूफान को लेकर केंद्र सरकार लगातार नजर बनाए हुए है. 13 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवाती तूफान को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. कहा कि "हमारा उद्देश्य 'जीरो कैजुअल्टी' सुनिश्चित करना और चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' से होने वाले संभावित नुकसान को कम से कम करना है."


गुजरात के भुज और कच्छ क्षेत्र में भूकंप आया है. भूकंप की तीव्रता 3.3 रही. गुजरात में चक्रवात बिपरजॉय के कारण तटीय इलाके से लोगों को निकाला जा रहा है. कच्छ में बारिश भी हो रही है.


Post a Comment

0 Comments