THN Network
LIFESTYLE: बीते कुछ दिनों से करंट लगने की घटनाएं लगभग हर रोज आ रही हैं। बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भरा है, कहीं तेज हवाओं से तार टूट गए तो कहीं घर की दीवार गीली होने से स्विच में करंट आ गया।
बीते 3 दिनों में 3 घटनाएं हुईं हैं-
पहला केस 25 जून: सोहेल दिल्ली में अपने चाचा के घर के पास तैमूर नगर पहुंचा। वहां गली में पानी भरा हुआ था। जैसे ही वो गली पार करने के लिए पानी में उतरा, तो करंट की चपेट आने से मौत हो गई।
दूसरा केस 25 जून: दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर बारिश की वजह से जलभराव हो गया था। इस पानी से बचने के लिए 34 साल की साक्षी अहूजा ने खंभे को पकड़ लिया। जैसे ही खंभे को पकड़ा तो उसे जोरदार करंट लगा और मौके पर ही मौत हो गई।
तीसरा केस 28 जुलाई: मध्य प्रदेश के छतरपुर में घर में काम करते समय एक महिला को करंट लगने और उसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
बारिश के दौरान करंट से कई मौतों के चलते दिल्ली में BSES यमुना पावर लिमिटेड ने एडवाइजरी जारी की
बिजली के खंभों से दूर रहें।
बिजली चोरी न करें।
जलभराव वाली जगहों पर न जाएं।
सवाल: करंट लगने से मौत कई बार क्यों हो जाती है?
जवाब: करंट से मौत की वजह हार्ट यानी दिल का सही तरह से काम नहीं कर पाना होता है। ऐसे में हार्ट न तो खून पंप करता है न ही वहां खून रुकता है, इसे एट्रियल एवं वेंट्रिकुलर फेब्रिलेशन कहते हैं।
यह मौत का भी कारण बन सकता है। कई बार पेशेंट कोमा में भी चला जाता है, उसके बाद सांस बंद हो जाती है। इसे कार्डियो पल्मोनरी अरेस्ट भी कहते हैं।
बारिश होने पर जरूरी काम से बाहर जाना है तब 10 टिप्स का ख्याल रखें।
जहां पानी भरा हो, वहां बिल्कुल न जाएं।
पैदल जाना हो, तो छाता जरूर लेकर निकालें।
कपड़े गीले न हों, इसलिए रेनकोट पहनें।
बारिश में जूते या पूरी तरह से बंद सैंडल ही पहनें। ताकि फिसलने का डर न हो।
अपने मोबाइल और बैग को पॉलीथिन के अंदर ही रखें। एक एक्स्ट्रा बड़ी पॉलीथिन साथ रखें।
कोशिश करें, जिस सामान की जरूरत हो, उसे ही लेकर बारिश में बाहर निकलें।
घर से निकलने से पहले ही कैब बुक कर लें, अपनी गाड़ी से जाने से बचें।
बच्चे, बुजुर्ग और प्रेग्नेंट महिला के साथ बारिश में न निकलें।
अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंचने के लिए ऐसे रास्ते चुनें, जहां पानी भरने की कम उम्मीद रहती हो और सड़क पर गड्डे न हों।
बिजली के खम्भे से दूर होकर चलें। सड़क पर टूटे तार, ऊपर से लटके टूटे तारों से दूर चलें।
आकाशीय बिजली चमकने के दौरान बिल्कुल न करें 10 काम
घर की अर्थिंग करवाएं।
आंधी आने पर रेडियो, टीवी, कम्प्यूटर सभी का पावर प्लग निकाल दें।
मोबाइल फोन यूज करने से बचें।
नंगे पैर फर्श या जमीन पर न खड़ें हों।
बिजली के खम्भों, टावर के आस-पास न खड़ें हों।
खुले मैदान, छत पर न जाएं। जल्द से जल्द किसी बिल्डिंग में छिपने की कोशिश करें।
बिजली गिरते वक्त गीली जगह पर न खड़ें हों।
तूफान के वक्त कभी भी किसी तालाब, समुंदर में नहाने न जाएं। अगर नहा रहे हैं तो तुरंत बाहर आ जाएं।
जब आसमान में लगातार बिजली कड़क रही हो, तो किसी पेड़ के नीचे न खड़े हों।
दो पहिया वाहन जैसे बाइक, साइकिल या ट्रक्टर चला रहे हैं तो रूक जाएं और किसी सुरक्षित जगह पर चले जाएं।
0 Comments