Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

WhatsApp पर फोन नंबर की जरूरत खत्म! यह नया फीचर करेगा चैटिंग करने में मदद

THN Network

TECH DESK: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp कथित तौर पर WhatsApp यूजर नेम सेट करने के फीचर्स पर काम कर रहा है। इससे यूजर्स अपने अकाउंट के लिए एक यूनीक नाम चुन सकते हैं। WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एंड्रॉइड 2.23.11.15 अपडेट के साथ यह नया अपडेट दिया जाएगा। इस रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी जारी किया है जिसके अनुसार, WhatsApp एक्टिव रूप से आप सेटिंग्स के अंदर एक यूजरनेम फीचर पेश करने पर काम कर रहा है। यूजर्स इस सुविधा को WhatsApp सेटिंग्स मेन्यू के जरिए एक्सेस कर पाएंगे।कैसे करेगा WhatsApp का नया फीचर काम:

यूजरनेम चुनकर यूजर फोन नंबर पर निर्भरता को खत्म कर सकते हैं। यूजर के पास यह विकल्प है कि वो यूजरनेम को यूनीक रख सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp यूजर जल्द ही फोन नंबर के बिना यूजरनेम दर्ज ही चैट शुरू कर पाएंगे। यह फीचर कैसे काम करेगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।ऐसी उम्मीद की जा ही है कि यूजरनेम के जरिए जो बातचीत शुरू की जाएगी वो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगी। यह फीचर सुनिश्चित करेगा कि यूजर की प्राइवीसे और डाटा सिक्योरिटी एकदम सुरक्षित रहे। अभी यह फीचर विकास के अधीन है। इसे जल्द ही बीटा वर्जन में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद इसे स्टेबल वर्जन में रोलआउट करने की भी उम्मीद है।


रिपोर्ट के मुताबिक, नया इंटरफेस पहले से ज्यादा क्लियर और इंट्यूटिव है। हर बार एक विकल्प चुने जाने पर एक अतिरिक्त विंडो नहीं खोलनी पड़गी। स्विच को टॉगल करके इसे सीधे स्क्रीन से इनेबल और डिसेबल किया जा सकेगा।


Post a Comment

0 Comments