Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

UPSC Top 10 में बिहार के तीन : इशिता, गरिमा और राहुल

THN Network

VIKAS VERMA 

NEW DELHI/ PATNA : UPSC Civil Services 2022 का रिज़ल्ट जारी हो गया है। UPSC Top 10 लिस्ट में बिहार के तीन स्टूडेंट्स ने सफलता पाई है। UPSC Topper और  2nd Topper दोनों बिहारी हैं और छात्रा हैं। Top Rank हासिल की है पटना सिटी की इशिता किशोर ने, जबकि बक्सर की गरिमा लोहिया 2nd Topper बनी हैं। वहीं पटना के ही राहुल श्रीवास्तव ने UPSC में 10वीं रैंक हासिल कर बिहार का झंडा बुलंद किया है।




दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट इशिता किशोर पटना सिटी की रहने वाली हैं, जबकि गर्दनीबाग मोहल्ला में उनका ननिहाल है। लेकिन अब उनका परिवार दिल्ली के निकट ग्रेटर नोएडा में रहता है। इशिता किशोर के पिता एयरफोर्स में अधिकारी हैं और इस कारण इशिता की पढ़ाई बिहार के बाहर ही हुई है। इशिता ने तीसरे प्रयास में UPSC में सफलता हासिल की और टाॅपर बनी हैं। इससे पहले दो प्रयासों में वह प्रीलिम्स में भी पास नहीं कर सकी थी। लेकिन तीसरे प्रयास में वह सीधे टाॅपर बनी हैं।




 बक्सर की गरिमा बनीं सेकेंड टॉपर

UPSC 2nd Topper रैंक भी बिहार के खाते में आया है। बक्‍सर के व्यवसायी परिवार की बिटिया गरिमा लोहिया ने देशभर में दूसरी रैंक हासिल की है। गरिमा के पिता की आठ साल पहले मौत हो गई थी, लेकिन मां ने उसके सपने को साकार करने में पूरी मदद की और वह अपने दूसरे प्रयास में UPSC सेकेंड टाॅपर बनी हैं।
UPSC की कठिन परीक्षा में परचम लहराने वाली गरिमा लोहिया बक्सर शहर के बंगाला घाट के समीप स्थित चर्च के पास रहती हैं। वह स्व. मनोज लोहिया और सीता लोहिया की पुत्री हैं। गरिमा ने बताया कि उनकी शिक्षा-दीक्षा बक्सर के वुड स्टॉक स्कूल से हुई है। इसके बाद सनबीम भगवानपुर से 12वीं की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी की। गरिमा कहती हैं कि कोविड काल में वह बक्सर लौटीं और फिर 2021 में UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू की। गरिमा ने कहा कि शुरू से उनका लक्ष्य  IAS बनना था। इसके लिए यूट्यूब और अन्य माध्यमों से तैयारी की।




Top 10 में पटना के राहुल श्रीवास्तव भी

UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 10वीं रैंक हासिल करने वाले राहुल श्रीवास्तव पटना के ही रहने वाले हैं।  राहुल ने बताया कि अभी वह अभी पापा-मम्मी के साथ हैदराबाद में हैं। 
राहुल के पिता बसंत कुमार केनरा बैंक के सीनियर मैनेजर पद से रिटायर हुए हैं। वह मूल रूप से मुजफ्फरपुर के दामूचक के रहने वाले हैं, लेकिन पूरा परिवार पटना के ही चितकोहरा में रहता है। चितकोहरा में ही ननिहाल है। राहुल ने बताया कि उन्होंने पटना के ही संत करेंस स्कूल से 2009 में 10वीं की परीक्षा पास की और फिर 2011 में डीएवी बोर्ड कॉलोनी से 12वीं की परीक्षा पास की। इसके बाद NIT त्रिची से इंस्ट्रुमेंटेशन की पढ़ाई की।

Post a Comment

0 Comments