Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गर्मी से हो सकते हैं फोन ब्लास्ट, रहें अलर्ट

THN Network

TECH DESK: आखिर ये मोबाइल फोन फटते क्यों हैं, इनसे बचने का उपाय क्या है, मोबाइल के अलावा और कौन-सी चीजें हो सकती हैं ब्लास्ट…

आजकल अधिकतर कंपनियां स्मार्टफोन में लिथियम-आयन बैटरी यूज करती हैं। इनमें पॉजिटिव और नेगेटिव इलेक्ट्रोड होते हैं, जो इसे रिचार्ज करने देता है। जब फोन की बैटरी के पार्ट टूट जाते हैं, तो इससे अक्सर फोन ब्लास्ट होने की घटनाएं होती हैं।

फोन की बैटरी खराब होने की सबसे नॉर्मल वजह गर्मी है। अगर बैटरी चार्ज होने पर या लगातार यूज करने पर जल्दी गर्म हो जाती है, तो फोन की बैटरी डैमेज हो सकती है। इसमें थर्मल रनवे नाम का चेन रिएक्शन हो सकता है। इस प्रोसेस से बैटरी बहुत गर्म हो जाती है, जिस वजह से फोन में आग लग जाती है।

फोन के गिरने, बहुत देर तक धूप के कॉन्टैक्ट में रहने, सीपीयू में मैलवेयर होने और चार्जिंग सर्किल में प्रॉब्लम होने से भी बैटरी डैमेज हो सकती है। कुछ घटनाएं स्मार्टफोन के पुराने होने या मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट होने के कारण भी हो सकती हैं।

अगर आप कई सालों से एक डिवाइस यूज कर रहे हैं। ऐसे में बैटरी के इंटरनल एलीमेंट खराब हो सकते हैं और बैटरी फूल सकती है या गर्म हो सकती है। जिससे ब्लास्ट होने के चांस बढ़ जाते हैं।


फोन की बैटरी फटने के कोई संकेत हैं क्या? जिनसे पता चल सके कि कब अलर्ट रहने की जरूरत है?

इसका कोई तय संकेत नहीं है, लेकिन कुछ हैं जिन्हें हम यहां जानते-समझते हैं। जैसे-


फोन की स्क्रीन का ब्लर होना।

स्क्रीन में पूरी तरह डार्कनेस आ जाना।

फोन बार-बार हैंग होना और प्रोसेसिंग स्लो हो जाना।

बात करते वक्त फोन नॉर्मल से ज्यादा गर्म होना।

बहुत ज्यादा पुराना फोन यूज करने से।

 अपने फोन को फटने से कैसे बचाएं?

आज के जमाने में फोन ऐसी चीज है जिससे कोई चाहकर भी दूरी नहीं बना सकता है। कुछ सावधानी बरतकर और अलर्ट रहकर आप अपनी जिंदगी बचा सकते हैं।

मोबाइल यूज करते टाइम जरूर फॉलो करें ये टिप्स

फोन अगर भींग गया हो, तो तुरंत चार्जिंग पर न लगाएं।

चार्ज करते वक्त फोन यूज न करें।

मोबाइल को 100% तक चार्ज न करें।

बार-बार मोबाइल चार्ज न करें। बैटरी 20% से कम होने पर ही चार्जिंग पर लगाएं।

चार्ज करते समय स्मार्टफोन से कवर हटा दें। गर्म नही होगा।


Post a Comment

0 Comments