Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जंतर-मंतर से नए संसद भवन जा रहे पहलवानों को हिरासत में लिया गया

THN Network



NEW DELHI: दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने महिला सम्मान महापंचायत के लिए नए संसद भवन की ओर मार्च कर रहे थे, तभी पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है।  

जंतर-मंतर पर लगभग 35 दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर महिला महापंचायत का एलान किया है, जिसके लिए पहलवानों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

पुलिस ने महिला महापंचायत को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है, जिससे सड़कों पर जाम की समस्या पैदा हो गई है। 

वहीं, खाप पंचायतों के आह्वान पर महिला महापंचायत में शामिल होने के लिए किसान दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचने लगे हैं, जिन्हें पुलिस रोककर हिरासत में ले रही है।

पहलवानों की महापंचायत के मद्देनजर पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी को पुलिस ने हिरासत में लिया, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में रविवार को नए संसद भवन के समक्ष महापंचायत के एलान के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरेंद्र सोलंकी को हिरासत में लिया, पुलिस ने सुबह 6 बजे पालम स्थित उनके घर से हिरासत में लिया था।


Post a Comment

0 Comments