Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: हनुमान जी की आरती के साथ कार्यक्रम शुरू, BJP के कई दिग्‍गज नेता मौजूद

THN Network



BIHAR:हनुमान जी की आरती के साथ कार्यक्रम शुरू हो चुका है, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, सांसद रामकृपाल यादव, रविशंकर प्रसाद, विपक्ष के नेता विजय सिन्हा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी , पूर्व मंत्री नीरज बबलू भी आरती में शामिल हुए।

बागेश्वर बालाजी धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार सुबह 8.00 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। धीरेंद्र शास्त्री की झलक पाने के लिए लोग आतुर दिखे।

पंडाल पर महिलाओं का कब्जा

बागेश्वर बाबा शाम चार बजे से कथा शुरू करने वाले हैं। नौबतपुर में बड़ी संख्या में महिलाएं कथा सुनने पहुंची हैं।आयोजन से पहले ही महिलाओं ने तीन लाख स्क्वायर फीट के पंडाल पर कब्जा कर लिया है। भीड़ देखकर आयोजक भी किनारे हो गए हैं।

कथा सुनने आए लोग रामभरोसे 

बागेश्वर बिहार फाउंडेशन ने नौबतपुर के तरेत पाली वैष्णव पीठ प्रांगणन में हनुमत कथा कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को 'रामभरोसे' छोड़ दिया। बागेश्वर बालाजी धाम के पीठाधीश पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचने वाले हैं लेकिन पंडाल में अग्निशमन यंत्र और भीड़ पर निगरानी के लिए वाच टावर का निर्माण आयोजक नहीं कराया गया है।

दानापुर के अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप सिंह ने जन सुरक्षा के प्रबंध करने की शर्त पर लाइसेंस दिया था। भीड़ पर निगरानी के लिए वॉच टावर और पंडाल में अग्निशमन यंत्र लगाने का निर्देश दिया गया था।

पटना एयरपोर्ट पर बागेश्‍वर बाबा ने भोजपुरी में बोलकर लोगों से कनेक्‍ट करने की को‍शिश की। पूछा- सब ठीक बा रौआ?  यह भी कहा कि बिहार आकर बहुत आनंद आ रहा है। वहीं, बागेश्वर बाबा ने राजनीतिक बयानबाजी से परहेज किया।

दिल में बसता है बिहार, अब यहां बहार आएगी

धीरेंद्र शास्त्री ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि बिहार हमारी आत्मा है और यह हमारे दिल में बसता है। सच बोलें तो बिहार के लोगों जैसा ह्रदय कहीं के लोगों का नहीं होता है। बिहार में अब बहार आएगी।

यह पूछने पर कि आप यहां हिंदू-मुस्लिम करेंगे तो आपका विरोध किया जाएगा, उन्होंने कहा कि वे हिंदू-मुस्लिम नहीं, बल्कि हिंदू-हिंदू करने वाले लोग है साहब। राजनेता नहीं है। हनुमत कथा सनातन धर्म की बात कहती है और हम उसकी ही बात करते हैं।



Post a Comment

0 Comments