Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

छपरा: मिड डे मील की खिचड़ी में गिरी छिपकली, खाना खाने से 35 बच्चों को तबीयत बिगड़ी

THN Network

CHHAPRA: बिहार के छपरा (Chhapra) जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक बार फिर से मिड डे मील खाने की वजह से कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय रसुलपुर टिकुलिया टोला डुमरी में मिड डे मील के खिचड़ी में छिपकली (Lizard Found In Mid Day Meal) मिली है. वहीं यह मील खाने के बाद 35 बच्चे बीमार हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


मामले की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ संजय कुमार ने सदर अस्पताल में बीमार बच्चों का जायजा लिया और बताया कि बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर है. उन्होंने बताया कि सभी बच्चों का इलाज सही तरीके से किया जा रहा है और डॉक्टरों की टीम मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीम इस पूरे मामले की जांच करेगी. शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है. मिड डे मील के में लापरवाही के इस मामले की जांच कराई जाएगी.



Post a Comment

0 Comments