THN Network
NEW DELHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100वें एपिसोड के लिए देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा, आपने मिले लाखों पत्रों को पढ़कर मैं बहुत भावुक हुआ. मन की बात एक पर्व बन गया.
पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम ने मुझे आप से जोड़े रखा. ये एक ऐसा कार्यक्रम बन गया जिससे मैं आपके विचार, आपकी सोच से वाकिफ हो सका. आपके संदेश मेरे तक पहुंचते थे. मुझे महसूस ही नहीं हुआ कि मैं आपसे दूर हूं. ये मेरे लिए एक कार्यक्रम नहीं बल्कि ये आस्था, पूजा है.
पीएम मोदी ने कहा, मैं इस कार्यक्रम में कई बार इस कदर भावुक हुआ हूं कि इसको दोबारा रिकॉर्ड करना पड़ा है. मेरे लिए ये सफर बेहद खास और महत्वपूर्ण है.
पीएम मोदी ने सेल्फी विद डॉटर अभियान का जिक्र करते हुए कहा, ये देश से लेकर विदेश में बहुत चला. ये सेल्फी का मुद्दा नहीं था ये बेटियों से जुड़ा था जिसमें लोगों ने बहुत शानदार तरीके से भाग लिया. इस अभियान का मकसद लोगों को जीवन में बेटी के महत्व को समझाना था.
'मन की बात' के 100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मन की बात' कोटि-कोटि भारतियों के मन की बात है. उनकी भावनाओं का प्रकटीकरण है. 3 अक्टूबर 2014 के दिन हमने 'मन की बात' की यात्रा शुरू की. मन की बात में देश के कोने-कोने से लोग जुड़े. हर आयु-वर्ग के लोग जुडे़.
EAM डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया कि मन की बात कार्यक्रम के 100वें के लिए न्यू जर्सी, यूएसए में प्रवासी भारतीयों और भारत के दोस्तों के साथ शामिल हो रहे हैं.
0 Comments