THN Network
DEHRADUN: मसूरी-देहरादून मार्ग पर रविवार को एक बस के खाई में गिर गई. हादसे में चालक समेत कई लोगों के घायल होनी की खबर है.घटना के संबंध में मसूरी पुलिस ने कहा, "भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की मदद से सभी घायलों को बचा लिया गया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है." घटनास्थल पर अभी भी राहत और बचाव का कार्य जारी है. अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार ITBP के जवानों ने बस में 26 लोगों को बाहर निकाल लिया है. इन लोगों को उपचार के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार इस बस में कुल 32 लोग सवार थे. जिनमें से दो लोगों की मौत की खबर आ रही है.
0 Comments