THN Network
FORGIEN DESK: किसी भी देश की तरक्की को उसकी प्रति व्यक्ति आय, लिविंग स्टैंडर्ड, जीडीपी और परचेजिंग पावर पैरिटी (PPP) के हिसाब मापा जाता है.आज हम आपको दुनिया के 5 ऐसे देशों के बारे में बता रहे हैं जो सबसे अमीर है. इस लिस्ट को जीडीपी (GDP) और परचेजिंग पावर पैरिटी (PPP) के हिसाब बनाया गया है.आयरलैंड दुनिया के सबसे अमीर देशों की लिस्ट में टॉप पर है. इस देश की जीडीपी और प्रति व्यक्ति परचेजिंग पावर 145,196 डॉलर है.
यूरोप का छोटा सा देश लक्जमबर्ग का नाम दुनिया के उच्च आय वर्ग के देशों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. यहां जीडीपी और प्रति व्यक्ति परचेजिंग पावर 142,490 डॉलर है.
इस लिस्ट में एशिया के देश सिंगापुर का नाम भी शामिल है. यहां जीडीपी और प्रति व्यक्ति परचेजिंग पावर 133,895 डॉलर.
कतर इस लिस्ट में चौथे नंबर है. इस देश के जीडीपी और प्रति व्यक्ति परचेजिंग पावर 124,848 डॉलर है.
मकाउ का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर है. यहां की प्रति व्यक्ति जीडीपी और प्रति व्यक्ति परचेजिंग पावर 89,558 डॉलर है.
0 Comments