THN Network
PATIALA: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल से रिहा हो गए हैं। रोड रेज मामले में वह पिछले 10 महीने से जेल में बंद थे। जेल से बाहर आते हुए सिद्धू ने समर्थकों को देखकर हाथ हिलाया और जमीन के पैर छुए। जेल से बाहर आते ही सिद्धू जोश में नजर आए। उन्होंने कहा कि पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश की जा रही है। गौरतलब है कि सुबह से ही सिद्धू की रिहाई को लेकर चर्चा थी जिसके चलते मीडिया और उनके समर्थक जेल के बाहर इकट्ठा थे। सिद्धू ने जेल से बाहर आते ही कहा, 'यहां अब लोकतंत्र जैसी कोई चीज नहीं बची है। पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करने की साजिश हो रही है। अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है। अगर आप पंजाब को कमजोर करने की कोशिश करेंगे, तो आप खुद कमजोर पड़ जाएंगे।' सिद्धू ने कहा, 'संविधान को मैं अपना ग्रंथ मानता हूं, तानाशाही हो रही है। जो संस्थाएं संविधान की ताकत थी, वही संस्थाएं आज गुलाम बन गई हैं। मैं घबराता नहीं हूं, मैं मौत से डरता नहीं हूं क्योंकि मैं जो करता हूं वो पंजाब की अगली पीढ़ी के लिए कर रहा हूं।'
0 Comments